Raid Operation Chatra : चतरा जिले के SP विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के कोशिल्वा गांव में छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने 10 बोरा अवैध डोडा (Illegal Doda) और एक स्टील के केन में लगभग 4 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद किया।
मुख्यालय DSP रोहित रजवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने कोशिल्वा गांव के बैजनाथ साव, झबर गंझु और जदुनंदन यादव का घर की घेराबंदी कर तलाशी ली।
इस क्रम में बैजनाथ साव और झबर गंझु के घर से Doda व जदुनंदन यादव के घर से डोडा और अफीम बरामद किया गया है।
DSP रजवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यदुनंदन यादव भागने में सफल रहा है, लेकिन जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। अभियान में DSP के अलावा सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार, सअनि गौकरण कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।