झारखंड

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के तीन ठिकाने पर छापेमारी

रांची: कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड हाई कोर्ट (JHC) के अधिवक्ता राजीव कुमार के House, कार्यालय और भाई की राइस मिल पर पश्चिम बंगाल (WB) की Police ने छापेमारी की।

गुरुवार देर रात तक चली छापेमारी में पुलिस (Police) के हाथ तीन डायरी लगी है। बताया जा रहा है कि इसमें नकद लेनदेन (Cash Transaction) का विवरण दिया गया है।

इसके अलावा चैट और Digital सबूत भी बताते हैं कि PIL करने वालों के साथ पैसे के बारे में चर्चा हुई थी। पुलिस को कई संपत्तियों के डीड (Deed) भी मिले हैं।

इसमें Ranchi में सात फार्म हाउस, उनके तीन मंजिला घर के अलावा 16 फ्लैट, Noida में फ्लैट और Greater में कार्यालय शामिल ।

बंगाल पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को Test के दौरान कई दस्तावेज हाथ लगे है

Bengal Police के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सैकत चंदा के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने अधिवक्ता राजीव कुमार के घर , कार्यालय और राइस मिल सहित तीन ठिकाने पर छापामारी की थी।

बंगाल पुलिस (BP) के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को जांच के दौरान कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। कोलकाता पुलिस की Team सर्च वारंट लेकर पहुंची थी।

उसके बाद टीम गौरी शंकर नगर स्थित घर और उनके छोटे भाई अनीश के तुपुदाना स्थित शंकभरी Rice Mill में जांच की।

इस दौरान कई दस्तावेज और डाटा पुलिस ने एकत्र किए। उल्लेखनीय है कि झारखंड HC के अधिवक्ता राजीव कुमार को Bengal Police ने 50 लाख रुपए के साथ 31 जुलाई को कोलकाता (Kolkata) से गिरफ्तार (Arreste) किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker