भारत

Railway ने यात्र‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी!, वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी अब ये सर्विस

Vande Bharat Train : अगर आप एक रेलयात्री (Train Passenger) हैं तो आपके लिए खबर बड़ी हो सकती है। खासकर वह रेलयात्री जो वंदे भारत (Vande Bharat) पर सफर करना पसंद करते हैं आपको बता दें कि रेलवे मिनिस्ट्री (Railway Ministry) की तरफ से सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train) को लेकर लगातार काम जारी है।

सरकार की योजना 2024 तक 400 Vande Bharat Train को चलाने की है और ट्रेन में सफर आरामदायक होने के साथ ही कम घंटों में उस सफ़र को पूरा करने की है।

अब तक देश में 10 वंदे भारत ट्रेन का संचालन अलग-अलग Route पर किया जा चुका है इस बारे में एक खबर सामने आ रही है जो आपके लिए है।

Railway ने यात्र‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी!, वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी अब ये सर्विस -Railway gave great news to the passengers! Now this service will be available in Vande Bharat train

100 एल्यूमीनियम वंदे भारत ट्रेनों के बारे में चल रहा है व‍िचार

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई (ICF Chennai) के पूर्व जीएम सुधांशु मणि ने बताया क‍ि आने वाले समय में रेलवे की तरफ से एल्यूमीनियम वंदे भारत ट्रेनों (Aluminum Vande Bharat Trains) को बनाने की तैयारी चल रही है।

आने वाले समय में 100 एल्यूमीनियम वंदे भारत ट्रेनों के बारे में व‍िचार चल रहा है। रेलवे (Railway) के ल‍िए यह प्‍लान गेम चेंजर साब‍ित होगा। हाल ही में 30,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट के ल‍िए टेक्‍न‍िकल ब‍िड प्रस्तुत की गई थी।

Railway ने यात्र‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी!, वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी अब ये सर्विस -Railway gave great news to the passengers! Now this service will be available in Vande Bharat train

ऑटोमेट‍िकली बढ़ जाएगी ट्रैन की रफ्तार

ने जाने वाले सुधांशु मणि (Sudhanshu Mani) ने यह भी कहा क‍ि इन ट्रेनों की रफ्तार फ‍िलहाल चल रही वंदे भारत (Vande Bharat) से ज्‍यादा होगी.

एल्‍यूमिन‍ियम ट्रेन 200 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से दूरी तय कर सकती है। आपको बता दें एल्‍यूमिन‍ियम ट्रेन मौजूदा ट्रेन से वजन में कम होगी, ज‍िससे इसकी रफ्तार Automatically बढ़ जाएगी।

Railway ने यात्र‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी!, वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी अब ये सर्विस -Railway gave great news to the passengers! Now this service will be available in Vande Bharat train

साल 2019 में चली थी फली वने भारत ट्रैन

रेलवे इक्‍युपमेंट (Railway Equipment) का न‍िर्माण करने वाली दो प्रमुख कंपन‍ियों ने पार्टनरश‍िप के आधार पर एल्‍यूम‍िन‍ियम ट्रेन सेट (Aluminum Train Set) बनाने के ल‍िए बोल‍ियां प्रस्‍तुत की हैं।

सूत्रों का दावा है क‍ि Aluminum Trains Sleeper होंगी। पहली बार वंदे भारत ट्रेन को 2019 में द‍िल्‍ली से वाराणसी (Delhi to Varanasi) के रूट पर चलाया गया था। इसके बाद अलग-अलग रूट पर 100 और वंदे भारत ट्रेनों का संचालन क‍िया गया है।

Railway ने यात्र‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी!, वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी अब ये सर्विस -Railway gave great news to the passengers! Now this service will be available in Vande Bharat train

200 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से तय कर सकेंगी सफर

रेलवे (Railway) की तरफ 2022 में वंदे भारत-2.0 (Vande Bharat-2.0) को पेश क‍िया गया। इसकी रफ्तार पुरानी वंदे भारत के मुकाबले ज्‍यादा है। ये ट्रेनों 160 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से Track पर दौड़ने में सक्षम हैं।

लेक‍िन अब आने वाले सालों में एल्‍यूम‍िन‍ियम वंदे भारत ट्रेनों (Aluminum Vande Bharat Trains) में स्‍लीपर कोच होंगे और ये 200 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से सफर तय कर सकेंगी। Quality के मामले में यह राजधानी ट्रेन से बेहतर होगी। हालांकि सरकार हर प्रयास जनता के लिए कर रही है की कैसे उन्हें सुविधा दी जाये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker