झारखंड

RANCHI : जिम्नास्टिक के विभिन्न मुकाबलों में बच्चों ने दिखाए करतब

रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के मधुकम में रविवार को कॉम्बैट जिम्नास्टिक्स ट्रेनिंग क्लब (Combat Gymnastics Training Club) द्वारा जिमनास्टिक प्रतियोगिता (Gymnastics Competition) कराई गई। प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में बच्चों ने कई करतब दिखाए।

बच्चों को किया प्रेरित

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कांग्रेस सचिव झारखंड प्रदेश के अमरेंद्र सिंह (Amarendra Singh) ने बच्चों को उत्साहित किया तथा आगे बढ़ने की कामना की।

झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन (Jharkhand Gymnastics Association) के सचिव निशिकांत पाठक ने बच्चों को काफी जानकारी दी तथा खेल में टैलेंट (Talent) को आगे बढ़ाने में समर्थन दिया।

इसके साथ ही ज्ञानेंद्र कुमार राजीव रंजन, ट्रेसर गोविंद झा तथा आशुतोष श्रीवास्तव, विजय कुमार लिंबू, दीपक वर्मा (Deepak Verma), कार्तिक कुमार मौजूद थे। सबने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा कई जानकारियां दी।

इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

इसके अलावा सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी रहीं। दूसरे स्थान पर अवनि कुमारी तथा तीसरे स्थान पर बानी छाबड़ा तथा आराध्या कुमारी रहीं। जूनियर बॉयज कैटेगरी में प्रथम शशांक देव, दितीय श्रेणी में प्रणव कुमार तथा तीसरे स्थान पर आर्यमान बलूनीयां रहे।

जूनियर कैटेगरी गर्ल्स (Junior Category Girls) में प्रथम स्थान पर रश्मीत कौर, दूसरे स्थान पर परी कुमारी और तृषा रक्षिता, तृतीय -अनन्या मोदी और मानवी सब जूनियर बॉयज कैटेगरी प्रथम- समृद्ध सिंह, द्वितीय-आर्यन कुमार, कि तृतीय-हरजस सिंह खुराना, सीनियर गर्ल्स कैटेगरी कैटेगरी-प्रथम- खुशबू कुमारी, द्वितीय -खुशी कुमारी, तृतीय- छोटी कुमारी , सीनियर बॉयज कैटेगरी-प्रथम- विशाल कुमार, द्वितीय -सौरभ सुमन, तृतीय- आयांक रंजन थे।

इस प्रतियोगिता (Competition) को सफल बनाने में कोच सिंटू कुमार, रजनी कुमारी, सूरज कुमार , स्वास्तिका राज तथा आकाश कुमार शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker