झारखंड

दिनदहाड़े छिनतई : बैंक से लौट रहे वृद्ध से 1 लाख लूटे

Ranchi Crime News: बीजूपाड़ा चौक के पास मंगलवार की शाम करीब तीन बजे बाइक सवार दो उचक्कों ने एक वृद्ध से एक लाख रुपये से भरा थैला छीन लिया।

पीड़ित वृद्ध सुकरा उरांव बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थैले में पैसे रख घर लौट रहा  था पीड़ित 

सुकरा उरांव ने बताया कि उन्होंने कुछ जमीन बेची थी, जिसके बदले में उन्हें चेक मिला था।

इस चेक से ऑटो खरीदने के लिए उन्होंने एक लाख रुपये बैंक से निकाले और पैसे को थैले में रखकर घर लौट रहे थे।

बैंक से महज 150 मीटर दूर ही पहुंचे थे कि बाइक सवार दो उचक्के तेजी से आए और उनका थैला छीनकर मांडर की ओर भाग निकले।

प्राथमिकी दर्ज

पीड़ित ने बुधवार को चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker