Ranchi DC Conducted surprise inspection: रांची DC मंजूनाथ भजन्त्री (DC Manjunath Bhajantri) ने मंगलवार को कांके प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय (Block cum Zonal Office) पहुंचते ही DC ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस मंगवाकर पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। प्रखंड कार्यालय में बारी-बारी से सभी कर्मियों की उपस्थिति जांचते हुए उन्होंने BDO को अनाधिकृत रुप से उपस्थित रहनेवाले कर्मियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाये गये। उपायुक्त की ओर से अंचल अधिकारी को शो-कॉज करने और वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
कांके अंचल के अमीन रामलाल महतो के नौ एवं 10 दिसंबर को हेहल अंचल में कार्य किये जाने को सत्यापित करवाने का भी निर्देश उपायुक्त के जरिये दिया गया। मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी-कर्मी ससमय कार्यालय आयें और पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से कार्य करते हुए आमजनों की समस्याओं का निष्पादन करें।
उपायुक्त की ओर से प्रखंड तथा अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई। मौजूदा और पिछले वित्तीय वर्ष में अबुआ आवास का लक्ष्य और कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने त्वरित गति से आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त की ओर से किस्त के भुगतान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। अंचल अन्तर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन करने को कहा।
उपायुक्त ने पूरे प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण किया
उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिनिश्चत करें कि आमजनों को बेवजह कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त ने कांके प्रखण्ड के प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बात भी ध्यान रखें कि ठंड में रात्रि में कोई भी खुले जगह में न रहे।
उपायुक्त ने पूरे प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने BDO से पानी, बिजली, शौचालय, सोलर सिस्टम आदि व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर अवस्थित CDPO, BSO, BPO, CSC सहित अन्य पदाधिकारियों-कर्मियों के कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए समुचित साफ-सफाई (Cleanliness) के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी पालियों में चिकित्सकों-कर्मियों की उपस्थिति की जांच करते हुए सभी को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का निर्देश उपायुक्त के जरिये दिया गया। उन्होंने सभी वार्डों में पानी, साफ-सफाई, जेनरेटर, सोलर सिस्टम एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा।