झारखंड

Hotel Alcor मालिक ने झारखंड हाई कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने के लिए लगाई गुहार

उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाये

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में होटल एलकोर के मालिक राजीव सिंह दुग्गल की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।

राजीव सिंह दुग्गल ने अदालत से उनका पासपोर्ट रिलीज करने के संबंध में क्रिमिनल मिसलिनियस पिटीशन दायर की है। उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाये।

इसे लेकर उन्होंने पूर्व में भी एक याचिका दाखिल की है, जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है।

उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल, 2020 को जमशेदपुर की बिष्टुपुर पुलिस ने होटल एलकोर में छापेमारी कर जुगसलाई के कारोबारी लड्डू मंगोतिया, दीपक अग्रवाल और रजत जग्गी को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद दंडाधिकारी सूरज कुमार के बयान पर बिष्टुपुर थाना में तीनों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीनों को जेल भेजा गया था। उस वक्त यह मामला काफ़ी चर्चित हुआ था।

होटल से युवती गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 26 अप्रैल को तत्कालीन एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने होटल की जांच की थी।

जांच में होटल के कमरा नंबर 402 से कोलकाता की युवती को गिरफ्तार किया था।

युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय सिंह, कारोबारी शरत पोद्दार, दिलीप अग्रवाल और जमानत पर छोड़े गए लड्डू मंगोतिया, रजत जग्गी, राजू भालोटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker