What's Hot

    आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, अल-बद्र का हवाला संचालक दिल्ली में गिरफ्तार

    अगस्त 19, 2022

    सुप्रीम कोर्ट ने जामनगर में ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की

    अगस्त 19, 2022

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा- उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं

    अगस्त 19, 2022
    Facebook Twitter Instagram
    BREAKING NEWS
    • आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, अल-बद्र का हवाला संचालक दिल्ली में गिरफ्तार
    • सुप्रीम कोर्ट ने जामनगर में ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की
    • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा- उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं
    • 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा: AAP
    • लालू प्रसाद के दामाद, पार्टी कार्यकर्ता चला रहे सरकार, नीतीश लाचार: सुशील मोदी
    • सरकार चाहती है कि सार्वजनिक क्षेत्र में सिर्फ एक बैंक रह जाए: जयराम रमेश
    • AstraZeneca को भारत में मिली स्तन कैंसर की दवा की मंजूरी
    • शेयर बाजार में तेजी पर विराम, सेंसेक्स 652 अंक टूटकर 60,000 अंक से नीचे उतरा
    शनिवार, अगस्त 20
    News Aroma
    • भारत
    • झारखंड
    • बिहार
    • विदेश
    • करियर
    • मनोरंजन
    • जॉब्स
    • ऑटो
    • हेल्थ
    • खेल
    • बिजनेस
    • टेक्नोलॉजी
    • लाइफस्टाइल
    • अजब गज़ब
    • क्राइम
    News Aroma
    Home»मनोरंजन»जल्द ही Bollywood Films में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, ‘मिशन मजनू’ से डेब्यू की तैयारी
    मनोरंजन

    जल्द ही Bollywood Films में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, ‘मिशन मजनू’ से डेब्यू की तैयारी

    News Aroma DeskBy News Aroma Deskजून 30, 2022Updated:जून 30, 2022कोई टिप्पणी नहीं5 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram
    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Email

    नेशनल क्रश कही जाने वाली और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखने वाली है।

    रश्मिका ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। ‘मिशन मजनू’ के अलावा एक्ट्रेस रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और अमिताभ बच्चन की ‘गुडबाय’ में भी नजर आने वाली है।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    एक्सपेरिमेंट का हिस्सा

    रश्मिका ने कहा, “सच कहूं, तो मेरे लिए हर बीतता साल पिछले साल की तुलना में बड़ा है, लेकिन 2022 पूरी तरह से एक अलग अनुभव होने वाला है।

    क्योंकि इस साल मैं कई एक्सपेरिमेंट (experiment) का हिस्सा होने वाली हूं। एक तरफ अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुशी है, तो दूसरी तरफ नर्वसनेस भी है।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    हमारे देश का हर हिस्सा एक दूसरे से अलग है, हमारी संस्कृति अलग है। बतौर एक्टर ऑडियंस के सामने हमारा एक्सपोजर अलग तरीके से होता है, तो नर्वस होना लाजमी है।

    साथ ही ये देखने की भी जिज्ञासा है कि यहां के लोग मुझे किस तरह से अपनाते हैं। उम्मीद करती हूं कि तेलुगु, कन्नड़ की तरह हिंदी भाषा में भी न्याय कर पाऊं। मैं इसे एक दबाव के रूप में नहीं देखना चाहती, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम से उनके दिलों में अपनी जगह बना लुंगी।”

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    अमिताभ बच्चन के साथ काम करना सम्मान की बात

    अपने पहले हिंदी प्रोजेक्ट ‘मिशन मजनू’ को कैसे हासिल किया, उस मोमेंट को याद करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि यह प्रस्ताव पहले लॉकडाउन (lockdown) के दौरान उनके पास आया था और दो महीने बाद ही, उन्हें एक और बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ के लिए कास्ट किया गया।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    वे कहती हैं, “मिशन मजनू के लिए फिल्म मेकर्स एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे, लेकिन साथ ही उन्हें कोई अनुभव वाला एक्ट्रेस भी चाहिए थे। पहले नरेशन में ही मुझे पता था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि अभी नहीं तो कभी नहीं। मैंने बतौर चैलेंज इसे एक्सेप्ट किया। इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है – मेरा नॉर्थ में डेब्यू, अलग संस्कृति, अलग लोग के साथ काम करने का मौका, अपने करियर के इस पड़ाव में इससे ज्यादा नहीं मांग सकती।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    इस फिल्म के कन्फर्मेशन के कुछ दिनों बाद ही मुझे अमिताभ सर के साथ काम करने का प्रस्ताव मिला। मैंने इस फिल्म की हामी उसकी कहानी की वजह से की थी।

    अमिताभ सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा, इस बारे में सोचा भी नहीं था। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।”

    रणबीर और मैं बहुत मेहनत कर रहे हैं

    मनाली में रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ की शूटिंग के बारे में पूछे जाने पर रश्मिका ने कहा, “संदीप सर ने मेरी ‘पुष्पा’ काफी एन्जॉय किया और उन्होंने मुझे इस फिल्म (Film) के लिए अप्रोच किया था।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    मैंने बिना सोचे उसके लिए हामी भरी, क्योंकि मुझे पूरा यकीन हैं कि ऑडियंस को एक हटके परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। रणबीर को मैं पहली बार लुक टेस्ट के दौरान मिली थी।

    मुझे याद है, उन्होंने स्टूडियो में एंट्री की और सबसे हाय-हेलो किया और मैंने उनके पास जाकर खुद को इंट्रोड्यूस किया था। संदीप सर ने हम दोनों को एक ही दिन लुक के लिए बुलाया था, क्योंकि वो देखना चाहते थे कि हमारी जोड़ी स्क्रीन पर कैसी दिखेगी।

    पहली ही झलक में वे बहुत खुश हो गए। जब मैं रणबीर से पहली बार मिली थी, तो मैं निश्चित रूप से घबराई हुई थी। लेकिन मुझे लगता है कि वह इतने सहज हैं कि लुक टेस्ट (look test) के शुरूआती कुछ मिनटों में ही कम्फर्टेबल हो गए। रणबीर और मैं बहुत मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि हम संदीप सर को खुश देखना चाहते हैं।”

    किरदार के नाम से पुकारना

    फिल्म ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद रश्मिका अब ‘पुष्पा 2’ की तैयारी में जुट गई हैं। इस बारे में वे कहती है, “पुष्पा मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी। जिस तरह का प्यार लोगों ने दिया है, वो वाकई में कमाल का है।

    Rashmika Mandanna will soon be seen in Bollywood Films, preparing for her debut in 'Mission Majnu'

    हमारी पूरी कोशिश है कि पुष्पा 2 के साथ भी हम इसी तरह का न्याय कर पाए। अच्छा लगता है, जब लोग मुझे किरदार के नाम से पुकारते हैं।

    जब इंटरनेट (Internet) पर मैंने पढ़ा की सीक्वल में मेरा किरदार मरने वाला है, तब मैं भी आश्चर्यजनक हो गई थी। हालांकि, फिल्ममेकर ने मुझे आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं हो रहा, तब थोड़ी राहत मिली (हंसते हुए) एकाद महीने के बाद हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।”

    बिजनेस इंटरेस्टिंग है

    एक्टिंग के अलावा, रश्मिका ने अब बिजनेस की दुनिया में अपना कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने एक ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ हाथ मिलाया है।

    “बिजनेस एक अलग ही दुनिया है, जो बहुत इंटरेस्टिंग है। जब इस कॉस्मेटिक ब्रांड ने मुझे अप्रोच किया, तब मैं जानने के लिए बहुत उत्साहित थी कि आखिरकार बिजनेस कैसे होता है। मुझे एहसास हुआ कि ये एक अच्छा वक्त है, खुद को बतौर बिजनेस वुमन एक्स्प्लोर करूं।”

    औरतों का स्वतंत्र होना बहुत जरूरी

    महिलाओं के खुद के फैसले के अधिकार के बारे में बात करते हुए रश्मिका का मानना है कि एक महिला को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए, भले ही वह शादीशुदा हो।

    इसी विषय पर आगे रश्मिका ने कहा, “मैं इस बात के प्रति दृढ़ विश्वास रखती हूं कि औरतों का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने से आपको एक अलग ही पहचान मिलती है, चाहे आपने शादी की हो या नहीं। इसके अलावा, यह हमें अपनी व्यक्तिगत या घरेलू जरूरतों के लिए दूसरे साथी पर पूरी तरह से निर्भर होने से रोकता है।

    आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना एक स्वस्थ मनोबल बनाने में मदद करता है। यह महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाता है, सक्षम बनाता है और अपने निर्णय खुद लेने में मदद करता है।

    मैंने ये बात अपनी मां से सीखी है और उनकी ये बात हमेशा याद रखूंगी।” बता दें कि, रश्मिका तेलुगु फिल्म (telugu movie) ‘अदावल्लु मीकू जौहरलू’ में आखिरी बार नजर आई थीं।

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • भारत
    • झारखंड
    • बिहार
    • विदेश
    • करियर
    • मनोरंजन
    • जॉब्स
    • ऑटो
    • हेल्थ
    • खेल
    • बिजनेस
    • टेक्नोलॉजी
    • लाइफस्टाइल
    • अजब गज़ब
    • क्राइम
    © 2022 News Aroma Media. Designed by News Aroma.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.