टेक्नोलॉजी

Samsung के इस स्मार्ट फोन को ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे

Samsung के मोबाइल हो या Laptop, भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। इसी को देखते हुए Samsung ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के पहले दिन Galaxy Ring को ग्लोबली पेश किया है।

Samsung Galaxy Ring: Samsung के मोबाइल हो या Laptop, भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। इसी को देखते हुए Samsung ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के पहले दिन Galaxy Ring को ग्लोबली पेश किया है।

इस Smart Ring को साल के आखिर तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Samsung ने इस मेगा टेक इवेंट में अलग तरह का Foldable Smartphone Showcase किया है।

Samsung के इस स्मार्ट फोन को ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे

Samsung Galaxy Ring MWC 2024 You can wear this Samsung smart phone like a bracelet

Samsung के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को आप मोड़कर कलाई पर पहन सकते हैं। इससे पहले Motorola ने भी ऐसे ही मुड़ने वाले Foldable Smartphone की झलक इस बार MWC 2024 में दिखाई है।

फोन को ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे

Samsung के इस स्मार्ट फोन को ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे

Samsung Galaxy Ring MWC 2024 You can wear this Samsung smart phone like a bracelet

Samsung ने अपने मुड़ने वाले इस कॉन्सेप्ट फोन का नाम OLED Cling Band रखा है। मोटोरोला के Bandable Smartphone की तरह ही इस फोन को ‘U’ शेप में मोड़ा जा सकता है और कलाई पर पहना जा सकता है।

इसके बैक में Fabric Material का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से बैक पैनल आसानी से बेंड हो सकता है। इस स्मार्टफोन में फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

Samsung के इस स्मार्ट फोन को ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे

Samsung Galaxy Ring MWC 2024 You can wear this Samsung smart phone like a bracelet

इस फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन की मोटाई काफी कम है और यह बेजललेस डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। हालांकि, Samsung का यह Sling Phone फिलहाल प्रोडक्शन के शुरुआती स्टेज में है। आने वाले दिनों में यह एक फैशनेबल प्रोडक्ट साबित हो सकता है।

Samsung के फ्लिप और Fold Smartphone की तरह ही इस फोन के डिस्प्ले में भी परेशानी आ सकती है। जहां से यह मुड़ेगा वहां क्रीज के निशान पड़ सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker