टेक्नोलॉजी

Festival सीजन में 12 हजार रुपये के अंदर खरीदना चाहते हैं सस्ता और शानदार स्मार्टफोन तो इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा, देखें लिस्ट

कंपनियों अपनी बिक्री में इजाफा के लिए ऑफर्स की बारिश कर रही हैं

नई दिल्ली: Amazon And Flipkart Discount Offer इस समय फेस्टिव (Festival) सीजन चल रहा है और चारों ओर खरीदारी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है।

काफी सारे लोग नए गैजेट के रूप में नया स्मार्टफोन भी खरीद रहे हैं और आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। जी हां, एक ओर जहां विभिन्न कंपनियों अपनी बिक्री में इजाफा के लिए ऑफर्स की बारिश कर रही हैं तो आप भला इन ऑफर्स का लाभ क्यों नहीं उठाएं।

ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके हैं तो यहां हाजिर है 12 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट ऑप्शन्स हैं।

Realme Narzo 50A

ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Redmi 10 Prime

ग्राहक Amazon से इस स्मार्टफोन को 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच FHD+ (2400×1080) डॉट डिस्प्ले और 50MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Samsung Galaxy F22

इस स्मार्टफोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 6000mAh की बैटरी और sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

POCO M3

ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 8MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

Micromax IN Note 1

ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी, 48MP + 5MP + 2MP + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मिलता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker