झारखंडभारत

झारखंड समेत देशभर के स्कूलों ने दुर्गापूजा की छुट्टी का कैलेंडर किया जारी, देखें आपके राज्‍य में कब है छुट्टी?

Durga Puja School Holiday :दुर्गा पूजा का त्‍योहार (Durga Puja Festival) करीब हैं। वहीं 26 सितंबर से कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत हो रही है।

पश्चिम बंगाल में पूजा (West Bengal Durga Puja) के दौरान सरकारी कर्मचारियों को खूब छुट्टियां मिलेंगी। CM ममता बनर्जी ने सोमवार को 11 दिनों के सरकारी अवकाश (Government Holiday) की घोषणा की।

Schools across the country including Jharkhand released the Durga Puja holiday calendar, see when is the holiday in your state?

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर 30 सितंबर से लेकर 10 अक्‍टूबर तक सरकारी छुट्टी रहेगी। हालांकि, बाकी राज्‍यों में इतनी सरकारी छुट्टियां नहीं हैं।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 5 अक्‍टूबर को विजयादशमी का अवकाश रहेगा। वह चाहें तो ऑप्‍शनल हॉलिडेज में दशहरे पर एक अतिरिक्‍त छुट्टी भी ले सकते हैं।

Schools across the country including Jharkhand released the Durga Puja holiday calendar, see when is the holiday in your state?

अधिकतर राज्‍यों में 5 अक्‍टूबर को दशहरे पर सरकारी छुट्टी होगी। इसके अलावा कुछ राज्‍यों से सप्‍तमी, अष्‍टमी और नवमी के लिए भी छुट्टी या वैकल्पिक अवकाश का इंतजाम कर रखा है।

झारखंड में भी कुछ स्कूल-कॉलेजों में दुर्गापूजा छुट्टी की घोषणा!

जिले के शिक्षण संस्थानों ने अक्तूबर महीने में विभिन्न पर्व-त्योहार को लेकर छुट्टी घोषित कर दी है। जिले के स्कूल-कॉलेजों में दुर्गापूजा की छुट्टी (Durga Puja Holiday in schools and colleges) एक अक्तूबर से या एक अक्तूबर को पढ़ाई के बाद दी जा रही है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) धनबाद में दुर्गापूजा की छुट्टी 02 से 05 अक्तूबर तक दी गई है। डिनोबिली CMRI व कार्मेल स्कूल धनबाद में एक से 06 अक्तूबर तक छुट्टी रहेगी।

Schools across the country including Jharkhand released the Durga Puja holiday calendar, see when is the holiday in your state?

सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में 01 अक्तूबर को पढ़ाने के बाद छुट्टी हो जाएगी। रविवार को गांधी जयंती की छुट्टी तथा 03 से 06 अक्तूबर तक दुर्गापूजा की छुट्टी मिलेगी।

जिले के अधिकतर स्कूलों ने छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। आइए देखते हैं कि किस राज्‍य में दुर्गा पूजा और विजयादशमी की सरकारी छुट्टी कब से कब तक है।

Schools across the country including Jharkhand released the Durga Puja holiday calendar, see when is the holiday in your state?

किस राज्‍य में कब है सरकारी छुट्टी?

राज्‍य का नाम सरकारी छुट्टी की तारीख

दिल्‍ली   5 अक्‍टूबर (विजयादशमी), सप्‍तमी से नवमी के बीच ऑप्‍शनल छुट्टी ले सकते हैं।

उत्‍तर प्रदेश   5 अक्‍टूबर (दशहरा)

उत्‍तराखंड   5 अक्‍टूबर (दशहरा)

बिहार   2, 3, 4 और 5 अक्टूबर को छुट्टी (सप्‍तमी से दशमी तक)

झारखंड   3 से 5 अक्‍टूबर (अष्‍टमी से दशमी)

पश्चिम बंगाल    30 सितंबर से 10 अक्‍टूबर तक (दुर्गा पूजा)

महाराष्‍ट्र    5 अक्‍टूबर (दशहरा)

मध्‍य प्रदेश   3 और 4 अक्‍टूबर (दशहरा पर ऐच्छिक अवकाश), 5 अक्‍टूबर (विजयादशमी)

राजस्‍थान   4 अक्‍टूबर (महानवमी, ऐच्छिक अवकाश)

छत्‍तीसगढ़   5 अक्‍टूबर (विजयादशमी)

पंजाब   5 अक्‍टूबर (दशहरा)

हरियाणा   5 अक्‍टूबर (दशहरा)

हिमाचल प्रदेश   5 अक्‍टूबर (दशहरा)

केरल    5 अक्‍टूबर (विजयादशमी)

कर्नाटक   5 अक्‍टूबर (विजयादशमी)

तमिलनाडु    5 अक्‍टूबर (विजयादशमी)

गुजरात    5 अक्‍टूबर (दशहरा)

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker