झारखंड

चतरा में प्रधानमंत्री आवास में रखे गए भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त

चतरा: जिला उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू ने अवैध शराब (Illicit liquor) एवं नकली शराब (Fake wine) बनाने वालों के विरुद्ध वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के गणेशीडीहा गांव (Ganeshidiha Village) में अभियान चलाया।

यहां संजय भुइंया के नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में रखे गए भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब को जब्त किया गया।

जब्त शराब में 180 एमएल, 375 ML, एवं 750 ML साइज का लगभग 60 से 70 पेटी शराब शामिल है। कमरे से अवैध नकली शराब के साथ-साथ तीन प्लास्टिक के बोरे से ढक्कन एवं स्ट्रीकर भी बरामद किया गया।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी (Raid) के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि नेशनल हाईवे के दूसरे साइड नदी किनारे अवैध एवं नकली शराब भारी मात्रा में वहां रखी जाती है।

इसके आधार पर छापेमारी दल के साथ उक्त स्थल का गहनता से तलासी लेने पर दो बंकर का पता चला जो ऊपर से मिट्टी से ढका हुआ था।

उपेंद्र यादव एवं संजय भुइयां के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई

दोनों बंकरों में लगभग 150 पेटी से 200 पेटी नकली अवैध एवं विदेशी शराब पाया गया। बगल के एक सुनसान स्थल पर लगभग 50 पेटी अवैध विदेशी शराब (Illegal foreign liquor) तिरपाल में ढक कर रखा गया था, जिसे जब्त किया गया।

इन सारी गतिविधियों में संलिप्त गणेशीडीहा निवासी शराब माफिया उपेंद्र यादव प्रमुख अभियुक्त हैं जो फरार है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही है।

इस प्रकार उपेंद्र यादव एवं संजय भुइयां के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय में 19/09/2022 को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट समर्पित की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker