झारखंड

फिर नई ऊंचाई को छुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक उछला

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 44,271 तक उछला जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है।

निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 12,962 तक चढ़ा।

हालांकि दोनों सूचकांक आरंभिक कारोबार के दौरान बनाए उंचे स्तर से फिसले, फिर भी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना हुआ था।

सुबह 9.56 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 67 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 43,949.62 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 20.20 अंकों यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 12,879.25 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 281.92 अंकों की तेजी के साथ 44,164.17 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,271.15 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 43,926.36 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.25 अंक चढ़कर 12,960.30 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 12,962.10 तक उछला जबकि निचला स्तर 12,878.80 रहा।

आमेजॉन के साथ तकरार के बीच इधर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा रिलायंस को फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक व लॉजिस्टिक्स कारोबार के सौदे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी के शेयर में सोमवार को तेजी बनी हुई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker