झारखंड

चाईबासा सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से गैंगरेप मामले में सात गिरफ्तार

चाईबासा: West Singhbhum (पश्चिमी सिंहभूम) चाईबासा पुलिस ने रविवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर गैंगरेप मामले (Software Engineer Gang Rape case) का खुलासा करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पीड़िता का वॉलेट, 4500 रुपये, आधार कार्ड, ATM, ड्राइविंग लाइसेंस, HDFC बैंक का डेबिट कार्ड, तीन पासपोर्ट फोटो बरामद किया गया है।

चाईबासा SP आशुतोष शेखर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर गैंगरेप मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में इनमें शिवशंकर करजी उर्फ बाज, सुरेन देवगम, पुरमी देवगम उर्पु सेटी, प्रकाश देवगम उर्फ पेट्रा शामिल हैं। इनके अलावा दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है।

software engineer rape

SIT Team ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया

उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर की शाम पुराना चाईबासा स्थित हवाईअड्डा मैदान (Airport Grounds) में 9-10 युवकों ने एक युवक एवं युवती के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया।

साथ ही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। SP ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इस मैदान में सुरेन देवगम, सेटी, समीर, विष्णु खंडाइत, डेम्बो, पेट्रा, बाज, गुरा, सागेन हमेशा आकर बैठते हैं। घटना के बाद से इनकी गतिविधि काफी संदेहास्पद है।

इसके बाद SIT Team  ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। शिवशंकर करजी उर्फ बाज की निशानदेही पर पीड़िता का Purse एवं उसमें रखा सामान बरामद किया गया।

SP ने बताया कि टीम में ASP सुमित कुमार अग्रवाल, SDPO दिलीप खलखो, इकुड डुंगडुंग, निरंजन तिवारी, प्रवीण कुमार, बिरेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, पवनचन्द्र पाठक, तनुश्री भट्ट, रवि रंजन, सागेन मुर्मू, रंथ उरांव, उपमावती तिर्की, सौरभ कुमार ठाकुर सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker