झारखंड

झारखंड के शाहबाज नदीम का भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच में दिखेगा दम, मैच शुरू होने से 2 घंटे पहले प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए टेस्ट मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम का दम दिखेगा।

जी हां, मुकाबला शुरू होने के 2 घंटे पहले शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है, जो झारखंड के इस खिलाड़ी के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम को खेलने का मौका मिला है।

Image result for शाहबाज नदीम

इससे पहले नदीम टेस्ट क्रिकेट में रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 से 23 अक्टूबर 2019 तक आयोजित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल चुके हैं।

टेस्ट सीरीज नदीम के लिए यह दूसरा मैच है। नदीम भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं।

Virat kohli picks shahbaz nadeem in place of kuldeep yadav

साथी खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल

बता दें कि नदीम धनबाद के रहने वाले हैं और इनका एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में होने से उनके साथी धनबाद के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।

Image result for शाहबाज नदीम

नदीम के लिए भी यह दूसरा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। पहले उनको स्टैंड ब्वॉय के तौर पर रखा गया था लेकिन फिर बाद में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है।

शाहबाज नदीम की बात करें तो वो कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Image result for शाहबाज नदीम

उन्होंने दो बार रणजी सत्र में 50 से अधिक विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया है।

शाहबाज नदीम 10 रन पर 8 विकेट चटकाकर सुर्खियां भी बटोर चुके हैं।

Image result for शाहबाज नदीम

झारखंड के इस स्पिनर ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 10 रन पर 8  विकेट लिए थे और लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का दो दशक पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker