झारखंड

झारखंड विधानसभा में स्किल यूनिवर्सिटी विधेयक पारित

रांची: झारखंड विधानसभा के Monsoon session के पांचवें दिन गुरुवार को सदन से कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया।

माले विधायक विनोद कुमार सिंह एवं आजसू विधायक Lambodar mahato ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग की।

प्रभारी मंत्री Mithilesh Thakur ने कहा कि इस विधेयक को भली-भांति कार्मिक और विधि विभाग द्वारा समीक्षा और अनुमति लेने के बाद लाया गया है। प्रवर समिति में भेजने की कोई औचित्य नहीं है।

2018 में झारखंड में कुल आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाये गये

उल्लेखनीय है कि स्किल यूनिवर्सिटी (Skill University) खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से संचालित होगा। 2018 में झारखंड में कुल आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाये गये थे।

ये कॉलेज खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में बनाये गये हैं।

यह सभी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic college) में शुरू होने वाले स्किल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित होंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker