टेक्नोलॉजी

Twitter ने Push Notifications में सुधार के लिए Openback का किया अधिग्रहण

ओपनबैक पुश नोटिफिकेशन के डिवाइस को कंट्रोल करता है और यूजर्स तक समय पर पहुंचाता, हर दिन नोटिफिकेशन के जरिए लाखों लोग ट्विटर पर आते

नई दिल्ली : ट्विटर ने पुश नोटिफिकेशन को समय पर, प्रासंगिक और आकर्षक बनाने के लिए ओपनबैक का अधिग्रहण किया है। इसकी जानकारी ट्विटर के कन्ज्यूमर प्रोडक्ट के प्रमुख अधिकारी जय सुलिवन ने दी।

उन्होंने बताया कि ओपनबैक पुश नोटिफिकेशन के डिवाइस को कंट्रोल करता है और यूजर्स तक समय पर पहुंचाता है। हर दिन नोटिफिकेशन के जरिए लाखों लोग ट्विटर पर आते हैं।

ऐसे में ओपनबैक ट्विटर की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसमें लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा।

ओपनबैक एक मोबाइल एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म है जो ऐप्स को अधिक आकर्षक बनाने में मदद करता है।

2015 में स्थापित, ओपनबैक मोबाइल ऐप्स के डिवाइस को किसी थर्ड पार्टी के बिना ही आसान बना रहा है।

ओपनबैक के सीईओ डेविड शेकलटन ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि एक नए तरीके से अरबों लोगों के लिए पुश नोटिफिकेशन को सही मायने में उपयोग में लाने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker