बिहार

पटना में मौसम ने ली करवट, बारिश से लोगों को मिली राहत

पटना में आज सुबह पांच बजे से ही मौसम बदल गया

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में रविवार को मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश (Drizzle Rain) शुरू हो गयी।

पटना में आज सुबह पांच बजे से ही मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बादल छा गए और थोड़ी देर बाद ही हल्की बूंदा-बांदी भी हुई।

पटना के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। घने बादलों के बीच ठंडी हवाओं के कारण तापमान (Temperature) में अच्छी-खासी गिरावट आई है। दिन चढ़ते हल्की धूप खिली लेकिन मौसम ठंडा है।

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

अभी हो रही बारिश मानसून पूर्व होने वाली बारिश है

मौसम बदलने से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इससे भीषण गर्मी झेल रहे उत्तरी बिहार के लोगों को राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून (Monsoon) 12 जून तक प्रवेश कर सकता है। इसके बाद बारिश का सिलसिला तेज होगा।

फिलहाल, राज्य में मौसम बदलता रहेगा। सोमवार तक बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलते रहने की उम्मीद है। अभी हो रही बारिश मानसून पूर्व होने वाली बारिश है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker