विदेश

WHO ने कहा- COVID-19 से मरने वालों की संख्या को कम बता रहा चीन

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा किया है कि चीन (China) COVID-19 से मरने वालों की संख्या को कम करके बता रहा है।

WHO ने बुधवार को कहा कि चीन COVID-19 महामारी पर पहले की तुलना में अधिक जानकारी देने के बावजूद अभी भी महामारी (Epidemic) से होने वाली मौतों की संख्या बेहद कम करके बता रहा है।

COVID-19 तकनीकी प्रमुख, मारिया वान केरखोव ने कहा कि China से मिलने वाली जानकारी में काफी खामियां हैं। इन खामियों को दूर करने के लिए हम चीन के साथ काम कर रहे हैं।

WHO ने कहा- COVID-19 से मरने वालों की संख्या को कम बता रहा चीन- WHO said- China is telling less the death toll from COVID-19

शून्य- कोविड उपाय समाप्त किए जाने के बाद चीन में COVID-19 का संक्रमण बढ़ा

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में शून्य-Covid उपाय समाप्त किए जाने के बाद चीन में COVID-19 का संक्रमण बढ़ गया है।

चीन हालांकि इस बात से इनकार कर रहा है कि उसके द्वारा COVID मौतों के आंकड़े छिपाया जा रहा है, लेकिन WHO सहित विश्वभर के विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि चीन जानबूझकर COVID से होने वाली मौतों की संख्या कम दिखा रहा है।

चीन में COVID के बढ़ते संक्रमण के चलते भारत सहित कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बीजिंग (Beijing) ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए इसकी आलोचना की है।

Covid के मामलों में उछाल के बावजूद चीन में किसी नए कोविड वेरिएंट का पता नहीं चला है। WHO के अनुसार ऐसा परीक्षणों में कमी के कारण हुआ है।

WHO ने कहा- COVID-19 से मरने वालों की संख्या को कम बता रहा चीन- WHO said- China is telling less the death toll from COVID-19

चीन ने COVID से होने वाली मौतें चिह्नित करने के मानदंड बदल दिए

चीन में करीब एक महीने पहले शून्य कोविड नीति खत्म कर दी गई थी।

इससे यहां COVID मामलों में तेजी से उछाल आया और रिपोर्टों के अनुसार अस्पतालों (Hospitals) और श्मशान घाटों तक की कमी हो गई।

दिसंबर में चीन ने COVID से होने वाली मौतें चिह्नित करने के मानदंड बदल दिए।

इससे सरकारी आंकड़ों के अनुसार COVID से मरने वालों की संख्या में काफी कमी आई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker