झारखंड

षड्यंत्रकारियों को देंगे तरीके से जवाब: हेमंत सोरेन

रांची: रांची में मंगलवार को सियासी हलचल (Political turmoil) एक बार फिर तेज हो गयी। Birsa Munda Airport से स्पेशल विमान के जरिये यूपीए के 30 विधायक सहित 41 नेता को रायपुर रायपुर चले गये। वहां वे मेफेयर रिसार्ट में रूके हैं।

मेयफेयर रिसोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। तीन थाना प्रभारियों के साथ दर्जनों जवानों (Dozens of soldiers) को तैनात किया गया है। हालांकि, इनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं गये।

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में षड्यंत्रकारियों (Conspirators) को सत्ता पक्ष अपने तरीके से जवाब देगी। इसे लेकर सत्ता पक्ष पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि कोई अनहोनी नहीं होने वाली है। रणनीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं। उसकी छोटी सी झलक पहले और आज भी दिखी है। आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी।

हेमंत सोरेन ने कहा कि कुर्सी से उनकी कभी दिललगी नहीं रही। हमारी दिललगी राज्य की सवा तीन करोड़ लोगों से है। इस देश के आदिवासी, दलित और पिछड़ों से है।

हम कभी कुर्सी की चिंता नहीं करते। हम हमेशा राज्य के विकास और राज्यवासियों के चेहरे पर खुशी लाने की चिंता में लगे रहते हैं।

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस देश का केंद्र सरकार राज्य सरकारों से लड़ाई कर रहा हो, वहां की लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने की साजिश कर रहा हो, उस देश का भविष्य क्या हो सकता है सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

रायपुर पहुंचे मुख्य विधायक और अन्य

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर गये झारखंड में महागठबंधन के विधायकों में जिग्गा सुसारण होरो, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, कुमार जयमंगल सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, बन्ना गुप्ता, नेहा शिल्पी तिर्की, भूषण बाड़ा, डॉ रामेश्वर उरांव, सोनाराम सिंकू, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, अंबा प्रसाद, चमरा लिंडा, नियल पूर्ति, सीता सोरेन, सुखराम उरांव, दशरथ गगराई, विकास सिंह मुंडा, बैजनाथ राम, भूषण तिर्की, रामदास सोरेन और समीर मोहंती मुख्य हैं।

महागठबंधन के विधायकों के साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी रायपुर गये।

इसके अलावा संजय कुमार, मुकेश मंडल, प्रदीप महतो, मो अब्बास, अब्दुश सलम अंसारी, दिनेश मरांडी, राहुल प्रताप सिंह और संतोष पांडेय भी रायपुर गये हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker