झारखंड

झारखंड विधानसभा में इस विधेयक के पास होने से सरकार को 500 करोड़ के राजस्व का होगा फायदा

रांची : झारखंड विधानसभा के Monsoon session के चौथे दिन बुधवार को ध्वनिमत से झारखंड कराधान अधिनियमों (Jharkhand Taxation Acts) की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 पारित हुआ।

इस विधेयक पर संशोधन का प्रस्ताव लाते हुए माले विधायक Binod Singh ने कहा कि एक दिन पहले विधायकों को विधेयक की कॉपी मिली है।

सरकार द्वारा विधेयक लाने से पहले विधानसभा नियमावली का अनुपालन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को प्रवर समिति को भेजा जाये ताकि इस पर सांगोपांग विचार कर सदन में लाया जाये।

राज्य को 500 करोड़ का राजस्व को फायदा होगा: रामेश्वर उरांव

राज्य के वित्त मंत्री Rameshwar Oraon ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से राज्य सरकार को 500 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा जो पिछले 40 वर्षों से बकाया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के 3690 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट पर विचार किया और इसी के निमित्त यह विधेयक लाया गया है।

उन्होंने कहा कि इस सेटलमेंट से राज्य सरकार को तो फायदा होगा ही, जो कर देंगे उसे भी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि GST Compensation खत्म हो गया है। सरकार को पैसे की जरूरत है। इसके अलावा आज सदन में झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 भी पारित हुआ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker