क्राइमबिहार

मोतिहारी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

हत्याकांड को कुछ लोग भूमि विवाद से भी जोड़कर देख रहे

मोतिहारी: नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम रहने वाले क्षेत्र गायत्री मंदिर के पास आज एक युवक को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।मृत युवक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले 32 वर्षीय कुणाल सिंह के रूप में हुई है।

कृणाल सिंह कोटवा के पूर्व मुखिया स्व.नरेन्द्र सिंह के पुत्र है।जिनकी हत्या 2005 मे उनके एक और पुत्र गुंजन सिंह के साथ अपराधियों ने कर दी थी। मृतक कृणाल सिंह की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी।लोगो ने बताया कि कृणाल सिंह का काफी मिलनसार मृदुभाषी थे।

इनका किसी से रंजिश भी नही था।शहर मे रहकर छोटा मोटा व्यवसाय कर रहे थे।वहीं इस हत्याकांड को कुछ लोग भूमि विवाद से भी जोड़कर देख रहे है।

घटना के बाद पुलिस के नही पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल चौक के समीप सड़क पर आगजनी करते हुए पूरी तरह जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया गया।

भीड में शामिल आक्रोशित लोगों ने बताया कि शहर में पुलिस द्धारा नियमित वाहन चेकिंग नहीं किया जा रहा है।जिस कारण अवैध हथियार लेकर बाईक सवार लगातार घटना को अंजाम दे रहे है।

लोगो ने बताया कि जिले मे भूमि कारोबार से जुडे कई संगठित गिरोह है।जिनके पास अवैध हथियार है।ऐसे लोगों को चिन्ह्रित करने मे पुलिस विफल साबित हो रही है। जिस कारण जिले मे भूमि विवाद में हत्याओं का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker