करियरबिहार

बिहार में यहां होमगार्ड की 657 रिक्तियां के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू, 16 मई तक होगी बहाली

मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में ही अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और चिकित्सकीय परीक्षण होगा

भागलपुर: भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में बुधवार से होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

होमगार्ड के बहाली की प्रक्रिया 16 मई तक चलेगी। मारवाड़ी कॉलेज के मैदान में ही अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और चिकित्सकीय परीक्षण होगा।

परीक्षा में आधार कार्ड व थंब इंप्रेशन का मिलना जरूरी

उल्लेखनीय है कि भागलपुर और नवगछिया में होमगार्ड के 657 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

बहाली में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच हुई। परीक्षा में आधार कार्ड व थंब इंप्रेशन का मिलना जरूरी था।

होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि पहली बार बहाली में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच की गई है। होमगार्ड की बहाली के लिए मारवाड़ी कॉलेज मैदान में सुबह 05 बजे से ही शारीरिक परीक्षण प्रारंभ हो गया था।

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एडीएम, एसडीओ, सिटी एसपी, सार्जेंट मेजर के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी कॉलेज के मैदान पर होमगार्ड की बहाली को लेकर गोराडीह, कहलगांव, शाहकुंड, सबौर, नाथनगर, सन्हौला, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, गोपालपुर, नारायणपुर, नवगछिया, भागलपुर, रंगरा, खरीक, इस्माइलपुर के अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया 4 मई से 16 मई तक होना है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker