झारखंड : राखी बंधवाई तो हो जाएगी मौत! अपनी कलाई से राखी खोलने लगे लोग, सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, जानें पूरा मामला

0
24
Advertisement

बोकारो : बीते शुक्रवार की शाम को एक अफवाह (Rumor) के कारण बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के नारायणपुर, पोखरिया, बंशी, कोठी, मूंगो आदि गांवों में भाइयों की कलाई से फटाफट राखियां (Rakhi) खोल दी गईं।

राखी खोलने में देर होने पर घरवालों ने उसे कैंची या ब्लेड (Scissors-Blade) से का टकर हटा दिया। आखिर ऐसा क्या हुआ।

झारखंड : राखी बंधवाई तो हो जाएगी मौत! अपनी कलाई से राखी खोलने लगे लोग, सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, जानें पूरा मामला

यहां जानें आखिर ऐसा क्या हुआ?

दरअसल, हुआ यह कि Raksha Bandhan के दिन ही शाम को इलाके में Mobile से इस बात की Rumor जंगल के आग की तरह बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड के आसपास के गांवों में फैल गई कि गिरिडीह जिले में राखी बांधने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है।

इसलिए अपने अपने घरों में जो पुरुष राखी बांधे हुए हैं, उसे तुरंत खोल दिया नहीं तो अपने घर में भी उसी तरह की घटना घट सकती है।

rakhi

यह सुनते ही लोगों ने कलाई से राखी खोलना शुरू कर दिया

यह सुनते ही लोगों ने कलाई से राखी खोलना शुरू कर दिया। हालांकि बंशी गांव के रहने वाले कई लोगों का कहना है कि यह महज एक अफवाह (Rumor)  है।

उनका कहना है कि वे अभी भी अपनी कलाई पर राखी बांधे हुए हैं और उनको तो कुछ भी नहीं हुआ है। न ही उनके गांव में ऐसा कुछ हुआ है।