Homeझारखंडझारखंड में दो शादीशुदा लेस्बियन ने उठाया खौफनाक क़दम, नाराज होकर एक...

झारखंड में दो शादीशुदा लेस्बियन ने उठाया खौफनाक क़दम, नाराज होकर एक ने खाया जहर तो दूसरे ने लगाई फांसी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

गिरिडीह: दो शादीशुदा महिला दोस्तों (Married Female Friends) पर परिजनों ने समलैंगिक (Lesbian) का आरोप लगाया। जिससे नाराज हो कर दोनों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।

घटना गिरिडीह के घोड़थम्बा ओपी के जेरूवाडीह चोंगासींगा की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि दोनों में चार वर्षों से संबंध थे। दोनों का नाम साबीरा खातून व सोनिया खातून बताया जा रहा है।

झारखंड में दो शादीशुदा लेस्बियन ने उठाया खौफनाक क़दम, नाराज होकर एक ने खाया जहर तो दूसरे ने लगाई फांसी - In Jharkhand, two married lesbians took a dreadful step, one consumed poison and the other hanged

हो रही तरह-तरह की चर्चा

यहां बता दें कि गांव में दोनों महिलाओं ने आत्महत्या की है, उसमें एक महिला का ससुराल तो दूसरी महिला का मायका था।

फांसी लगाकर जान देने वाली महिला की मां ने बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले प्रखंड के ही एक गांव में की थी, पर दोनों के आपसी संबंध के कारण शादी (Marrige) टूट गयी।

इसके बाद दूसरी जगह इसकी शादी की गई, पर वहां भी नहीं रहती थी और मायके आ जाती थी।

सदर अस्पताल में दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने पहुंचे परिजनों ने कहा कि घर में झगड़ा होने के कारण दोनों महिलाओं ने आत्महत्या की है।

एक ही दिन एक ही गांव में दोनों महिलाओें की आत्महत्या की घटना पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।

झारखंड में दो शादीशुदा लेस्बियन ने उठाया खौफनाक क़दम, नाराज होकर एक ने खाया जहर तो दूसरे ने लगाई फांसी - In Jharkhand, two married lesbians took a dreadful step, one consumed poison and the other hanged

चार साल से था समलैंगिक संबंध

मिली जानकारी के अनुसार जेरूवाडीह के चंगोसींगा निवासी सनाहूल अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी सबीरा खातून और उसी इलाके के रहने वाले मो सलाउद्दीन अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी सोनिया खातून के बीच पिछले चार साल से समलैंगिक संबंध (Homosexual Relationship) था। जिसका विरोध दोनों के ही परिवार वाले करते थे।

इसी से खिन्न होकर एक महिला ने पहले जहर खा लिया और रात में इसकी सूचना अपनी दोस्त को दी। यह सुनकर उसकी दोस्त ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बता दें कि एक साल पहले सबीरा खातून (Sabira khatoon) की शादी चंगोसींगा निवासी सनाहूल अंसारी के साथ हुई थी, लेकिन दोनों में अक्सर झगड़ा होते रहता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...