झारखंड

TMC नेता के मर्डर मामले में जमुई से आरोपी अरेस्ट, बोकारो में रहकर…

पता चल रहा है कि आरजू बोकारो में ग्रेजुएशन (Graduation) में पढ़ने वाली एक युवती से धर्म छिपाकर पहले प्यार और फिर शादी करने के मामले में भी आरोपी है

बोकारो : पुरुलिया (Purulia) के आद्रा में TMC नेता के मर्डर मामले में बोकारो (Bokaro) निवासी आरजू मलिक को बंगाल पुलिस ने बिहार के जमुई से अरेस्ट कर लिया है।

पता चल रहा है कि आरजू बोकारो में ग्रेजुएशन (Graduation) में पढ़ने वाली एक युवती से धर्म छिपाकर पहले प्यार और फिर शादी करने के मामले में भी आरोपी है।

बोकारो पुलिस (Bokaro Police) उसे रिमांड पर बोकारो लाने की जुगत में जुट गई है।

फिलहाल वह बंगाल पुलिस (Bengal Police) के पास 14 दिनों के रिमांड पर है।

22 जून को हुआ था मर्डर

22 जून को आद्रा थाना (Adra Police Station) क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अस्थाई पार्टी ऑफिस में 3 शूटरों ने मिलकर तृणमूल कांग्रेस आद्रा नगर कमेटी के अध्यक्ष धनंजय चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उसके बाद TMC नेता के अंगरक्षक पुलिस आरक्षी शेखर दास को गोली चला कर घायल कर दिया था।

इस घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने आद्रा थाना का चुनाभाटी निवासी अरशद हुसैन और आद्रा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक पाड़ा निवासी मो जमाल को गिरफ्तार कर लिया था।

ऐसी पकड़ा गया आरजू

पुरुलिया के SP अभिजीत बनर्जी ने बताया गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कुख्यात अपराधी आरजू मालिक का नाम सामने आया है।

जानकारी के अनुसार आद्रा रेलवे नगरी में ठेकेदारी व्यवस्था के ऊपर धनंजय चौबे का काफी अच्छा कंट्रोल था।

धनंजय‌ चौबे के रहते हुए आरजू के लिए अपना रेलवे टेंडर सिंडिकेट का धंधा चलाना मुश्किल हो गया था।

इस कारण आरजू ने धनंजय चौबे की हत्या करवा दी।

बिहार में जमुई के अड़सार गांव के निवासी निहाल मलिक का बेटा है आरजू मलिक।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker