बिजनेस

Adani Group ने NDTV के 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

नई दिल्ली: गौतम आडाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने मीडिया कंपनी (Adani Group Media Company) नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के संस्थापकों की हिस्सेदारी खरीद ली है।

समूह ने NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण (Acquisition) कर लिया है।

अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस अधिग्रहण की सूचना दी।

कंपनी ने रॉय दम्पति की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी (Equity) का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया है।

इस भाव पर 1.75 करोड़ Shares की बिक्री से रॉय दम्पति को करीब 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

Adani Group ने NDTV के 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

NDTV में RRPR की हिस्सेदारी बढ़कर 56.45 फीसदी

अडाणी समूह के एक बयान के मुताबिक कंपनी की परोक्ष अनुषंगी और NDTV के प्रवर्तक समूह में शामिल RRPR ने NDTV में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण परस्पर अंतरण के माध्यम से किया है।

इस अधिग्रहण के साथ ही NDTV में RRPR की हिस्सेदारी बढ़कर 56.45 फीसदी हो जाएगी।

Adani Group ने NDTV के 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

रॉय दम्पति ने 23 दिसंबर को मीडिया कंपनी (Media Company) में अपनी बची हुई 32.26 फीसदी हिस्सेदारी में से 27.26 फीसदी हिस्से को अडाणी समूह को बेचने की घोषणा की थी।

दरअसल, रॉय दम्पति ने कुछ हफ्ता पहले ही NDTV के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker