झारखंड

चुनाव के लिए 55% हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट BJP ने कराए बुक, JMM ने…

झामुमो महासचिव सुप्रीमो भट्टाचार्य ने अन्य दलों के चुनाव प्रचार की बताई कठिनाई

BJP Booked Helicopter : सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश में मौजूद 55 प्रतिशत हेलिकॉप्टर (Helicopter) और एयरक्राफ्ट (Aircraft) बुक करा लिए हैं। ऐसे में दूसरे दलों को चुनाव प्रचार (Election Campaign) में मुश्किल आएगी।

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस पर चिंता जताते हुए कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट की जरूरत पड़ती है।

Supriyo Bhattacharya
Supriyo Bhattacharya

ऐसे में संसाधन नहीं मिलने के कारण अन्य दल कैसे चुनाव लड़ेंगे और प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का डर विरोधियों को दिखाया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विरोधी दलों के नेताओं के बाद अब प्रत्याशियों को भी धमकाया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर मनी लांड्रिंग (Money Laundering) का मामला नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।

इलेक्ट्रॉल बांड के जरिए भाजपा को 55 करोड़ रुपए देने वाला शरत रेड्डी सरकारी गवाह कैसे बन जाता है। चुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई भी खेल खेलने को तैयार है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker