झारखंड

झारखंड में यहां किन्नरों के दो गुटों में झड़प

गिरिडीह: वर्चस्व कायम करने को लेकर किन्नरों के दो गुटों की ड्रामेबाजी गुरुवार को नगर थाना और आईसीआर रोड (Nagar Thana-ICR Road) में देखने को मिली।

हालात ऐसे हो गए कि एक गुट की कुछ किन्नर गुस्से में आकर पहले ICR Road में सारे कपड़े उतार फेंकी और एक दूसरे पर फर्जी किन्नर (Fake Shemale) होने का आरोप लगाकर एक दूसरे के साथ मारपीट कर बैठी।

कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल भी रहा

इस हालात के बाद आईसीआर रोड (ICR Road) में स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी रहा। जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों गुट को लेकर थाना आ गई।

थाने में Police के बीच मामले को सुलझाने का प्रयास चल ही रहा था कि फिर एक गुट ने एक पक्ष के सुनने का आरोप लगाकर सारे कपड़े उतारने शुरू कर दिए।

थाना में मौजूद अधिकारियों ने काफी मुश्किल से हालात को संभाला और दोनों गुट को समझा-बुझाकर शांत किया। एक गुट की अश्वनी अंबेडकर (Ashwani Ambedkar) ने कहा कि मधुपुर से नैनी खातून पिछले कई दिनों से गिरिडीह के बाजारों में घूम रही है, जबकि न तो वो कोई किन्नर है और न कुछ और।

यहां तक कि नैनी खातून दो लड़कों को साड़ी पहनाकर घर-घर जाकर लोगों को ठगने का काम करती है जो उचित नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker