झारखंड

CJM के कोर्ट में कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने किया सरेंडडर, मिली जमानत की सुविधा

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी KK मिश्रा की अदालत में आयकर रिटर्न नहीं भरने से जुड़े एक मामले में आरोपित सिंहभूम सांसद Geeta Koda ने गुरुवार को कोर्ट में Surrender किया।

MP Geeta Koda Surrendered in Court: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी KK मिश्रा की अदालत में आयकर रिटर्न नहीं भरने से जुड़े एक मामले में आरोपित सिंहभूम सांसद Geeta Koda ने गुरुवार को कोर्ट में Surrender किया।

साथ ही जमानत अर्जी दाखिल की। अदालत ने 10 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत की सुविधा प्रदान की।

गीता कोड़ा को पिछले महीने अपर न्यायायुक्त की अदालत ने अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की थी। इसके साथ ही निर्देश दिया था कि एक महीने के अंदर संबंधित कोर्ट में सरेंडर कर जमानत प्राप्त करें।

उसी दिशा-निर्देश पर गीता कोड़ा ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत प्राप्त की। याचिकाकर्ता की ओर से वकील जितेंद्र कुमार ने पक्ष रखा था।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की ओर से आर्थिक अपराध के तहत गीता कोड़ा के खिलाफ 2009-10 में आयकर रिटर्न (Income Tax Return) नहीं भरने को लेकर और उसका सही जानकारी नहीं देने के आरोप में चार जनवरी 2012 में केस दर्ज किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker