भारत

दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, अग्निपथ व राहुल ED मुद्दे पर सरकार पर निशाना

नई दिल्ली: मोदी सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) व राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर रहे हैं, इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेगा।

इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी चौथी बार आज फिर ED के सामने पेश होंगे। इससे पहले तीन दिन में 30 घंटे पूछताछ हो चुकी है।

पार्टी के नेता प्रदर्शन न करें इसलिए दिल्ली पुलिस नजर बनाई हुई है। कांग्रेस मुख्यालय के आस पास क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

तेलंगाना में भी हुई एक व्यक्ति की मौत

दूसरी ओर अग्निपथ के खिलाफ सत्याग्रह में तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं और लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

इस योजना के खिलाफ विपक्ष और सेंकड़ों युवा इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने साफ कर दिया है कि, यह योजना किसी भी हालत में वापस नहीं होगी।

दरअसल केंद्र सरकार (Central government) द्वारा मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है।

बीते चार दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker