बिहार

बिहार में 13 नए जेलों के निर्माण का फैसला, बढ़ाई जाएगी क्षमता

पटना: बिहार सरकार (Government of Bihar) ने शराब से जुड़े मामलों के कारण जेलों पर बढ़ते भारी दबाव को देखते हुए राज्य भर में 13 नए जेलों के निर्माण का फैसला किया है।

सूत्रों ने बताया कि ये जेल मधेपुरा, कहलगांव, निर्मली, नरकटियागंज, राजगीर, मडोरा, रजौली, सीवान, गोपालगंज, चकिया, पकड़ी दयाल, महनार और सिमरी बख्तियारपुर में बनेंगे।

प्रत्येक जेल (Jail) की क्षमता एक हजार कैदियों की होगी।

33 जेल भवनों का निर्माण करेगी

इनके अलावा जेल प्रशासन (Prison Administration) ने भभुआ, जमुई, औरंगाबाद, अरवल और पालीगंज में भी नए भवन बनाने का निर्णय लिया है।

कुल मिलाकर, राज्य सरकार (State Government) 15 केंद्रीय, मंडल और अनुमंडलीय जेलों के अंदर 33 जेल भवनों का निर्माण करेगी जिनमें 9,819 अतिरिक्त कैदियों को रखा जा सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker