झारखंड

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसडीओ ने की बैठक

देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। उपचुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन को भी चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है।

इसी के मद्देनजर 17 मार्च को मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था को कैसे अनुकूल रखा जाए, इसके बारे में चर्चा हुई।

साथ ही उपचुनाव के दौरान पुलिस आवासन एवं ठहराव की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

वहीं मीडिया से बात करते हुए एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

एसडीओ ने कहा कि उप उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक बल अपनी ओर से लगभग तैयारियां कर ली हैं और जो कुछ बाकी रह गया हैं।

वे भी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है।

आचार संहिता का पालन करने एवं कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

साथ ही उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन स्वयं करने एवं प्रशासन के सहयोग करने की अपील की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker