झारखंड

झारखंड : ट्रेन के Guard के पदनाम में क‍िया गया बदलाव, दी गई नई पहचान

2011 से लगातार हो रही थी इसकी मांग

धनबाद: रेलवे बाेर्ड के द्वारा रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के पदनाम में किए जा रहे बदलाव संबंधी अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है।

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनाें के सुरक्षित परिचालन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे गार्डों का प्रणाम बदल कर उन्हें नई पहचान दी गई है।

गार्ड काे दी गई नई पहचान

चूंकि अपार्टमेंट, फैक्ट्रियाें के साथ विभिन्न संस्थानाें में तैनात सुरक्षा कर्मियाें को गार्ड नाम से जाना जाता है।

इसलिए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे समेत अन्य यूनियन साल 2011 से लगातार इस मुद्दे काे रेलवे बाेर्ड के साथ हाेने वाले पीएनएम की मीटिंग में उठाती रही।

अंत: रेल प्रबंधन काे यूनियनाें की मांगाें पर विचार करते हुए पदनाम में बदलाव काे लेकर आदेश जारी किया।

रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद रेलवे बाेर्ड के एक डायरेक्टर पे कमीशन-2 एमके गुप्ता ने सभी जोनल रेलवे में पदनाम बदलने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।

रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के पदनाम में किए जा रहे बदलाव की प्रक्रिया के तहत गार्ड अब ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे।

पद नामों का विवरण

1900 ग्रेड पे वाले असिस्टेंट गार्ड -असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर

2800 ग्रेड पे वाले मालगाड़ी के गार्ड- गुड्स ट्रेन मैनेजर

4200 ग्रेड पे वाले सीनियर गुड्स गार्ड – सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर

4200 ग्रेड पे वाले सीनियर पैसेंजर गार्ड -सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर

4200 ग्रेड पे वाले मेल एक्सप्रेस गार्ड- मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर

यूनियनाें ने अधिसूचना का किया स्वागत

यूनियनों के द्वारा रेलवे बोर्ड से जारी अधिसूचना का स्वागत किया गया । नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के जाेनल सेक्रेटरी पीएस चतुर्वेदी ने स्वागत करते हुए कहा कि गार्ड के पदनाम में बदलाव की मांग साल 2011 से की जा रही थी।

ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके ख्वास ने कहा कि रेलवे बोर्ड स्तर पर कई बार इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा अब जाकर इस अधिसूचना को मंजूरी दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker