भारत

अमरनाथ पवित्र गुफा के नजदीक फिर आई बाढ़, ITBP ने चार हजार लोगों को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली: अमरनाथ पवित्र गुफा (Amarnath holy cave) के आसपास ऊंचे पहाड़ों में भारी बारिश से आज दोपहर करीब तीन बजे जलाशयों और आसपास के झरनों में बाढ़ आ गई।

तत्काल अलर्ट जारी करने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP ) के जवानों ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पुहंचाया।

ITBP  के प्रवक्ता Vivek Pandey ने बताया कि अभी तक चार हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है।

लोगों को आईटीबीपी द्वारा ऑक्सीजन दिया गया

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही शेषनाग के पास तीर्थयात्रियों को ITBP के जवानों ने ऑक्सीजन मुहैया करवाया था।

अभी तक ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों को ITBP द्वारा Oxygen दिया गया है। वहीं अब तक 2.20 लाख से अधिक लोग पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker