जॉब्सझारखंड

झारखंड में फूड सेफ्टी अफसरों की होगी नियुक्ति, जानिए कब से करना है अप्लाई

रांची: झारखंड में 56 फूड सेफ्टी अधिकारियों (Food Safety Officers) की नियुक्ति होगी। नियुक्ति झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) करेगा।

नियुक्ति के लिए आयोग की ओर से 15 जून 2023 से 14 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। परीक्षा शुल्क (Examination Fee) 17 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

आवेदन की Hard Copy  27 जुलाई 2023 तक जमा करना है। कुल पदों में अनारक्षित 22, ST के 14, SC के 6, BC 1 के 5, BC 2 के 3 पद और EWS के लिए 6 पद हैं।

अभ्यर्थी की आयु एक अगस्त 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

परीक्षा शुल्क, योग्यता और लिखित एग्जाम

200 अंकों की लिखित परीक्षा व 30 अंकों का इंटरव्यू होगा। अनारक्षित व EWS अभ्यर्थी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये प्लस बैंक चार्ज (Plus Bank Charges) तथा ST/SC अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये प्लस बैंक चार्ज लगेंगे।

नि:शक्त के लिए परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा। नियुक्ति के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विवि से खाद्य प्रौद्योगिकी/ डेयरी प्रौद्योगिकी/ जैव प्रौद्योगिकी/तेल प्रौद्योगिकी/कृषि विज्ञान/पशु चिकित्सा विज्ञान/जैव रसायन विज्ञान/सूक्ष्म जीव विज्ञान/मेडिसीन में डिग्री/रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री (Master’s Degree) आवश्यक है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker