लाइफस्टाइल

दिन की शुरुआत कीजिए मुस्कान के साथ, इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

हंसते रहने से हमारा मूड भी फ्रेश (Mood Fresh) रहता है और साथ ही हंसने से हमारा स्वास्थ्य (Health) भी बढ़िया रहता है।

Funny Jokes : डॉक्टर (Doctor) हमेशा हमें सलाह देते हैं कि हमें हंसते (Laughing) रहना चाहिए क्योंकि हंसते रहने से हमारा मूड भी फ्रेश (Mood Fresh) रहता है और साथ ही हंसने से हमारा स्वास्थ्य (Health) भी बढ़िया रहता है।

अक्सर लोगों को मानसिक तनाव (Mental Stress) से बचने के लिए हंसने की सलाह दी जाती हैं।

तो अगर आप भी इस भाग-दौड़ से भरी जिंदगी और तनाव (Stress) से परेशान है तो आज हम आए हैं आपको हंसाने।

दरअसल आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले (Funny Jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ कर आप लोटपोट होकर हंसने लगेंगे।

चुटकुला -1

बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…

सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,

बंगाली बाबा-हेलो, कौन?

लड़की-भरो, मांग मेरी भरो…

बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?

लड़की-इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं।

बंगाली बाबा- गुस्से में भाग…

चुटकुला -2

पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?

पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..

पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..

पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी

चुटकुला -3

सोनू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।

पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?

सोनू- 20 हजार रुपये प्रति माह।

पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं।

सोनू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…

चुटकुला-4

भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर पप्पू आह भरकर बोला…

टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?

पप्पू- घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।

चुटकुला -5

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?

दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि

डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे…

अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।

डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।

हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker