Bokaro : बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र के Lugu Pahar जंगल में रविवार को एक 17 से 19 वर्षीय युवती का शव मिला। मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, युवती का चेहरा पत्थर से कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
दो-तीन दिन पहले हुई है हत्या
Mahuatand थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। शव लुगू बुरु मार्ग के तोरणद्वार से करीब एक किलोमीटर आगे, पहाड़ी के अंदर जंगल में मिला।
शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पुलिस को घटनास्थल से एक खून से सना पत्थर, शराब की बोतल, पानी का बोतल, दो Mobile Charger, एक गुलाबी रंग का Ladies Bag और एक ग्लास बरामद हुआ। इन चीजों के आधार पर दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे Postmartem के लिए तेनुघाट भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को BGH Bokaro के मर्चरी में रखा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटनास्थल से बरामद वस्तुओं के आधार पर सुराग जुटाने की कोशिश हो रही है। युवती की पहचान और हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।