बिजनेसभारत

सरकार Axis Bank में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

नई दिल्ली: Goverment (सरकार)  की निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक से बाहर निकलने की योजना (Policy) है। सरकार की बैंक में अपनी 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी (4.65 करोड़ शेयर) बेचने पर ‎विचार कर रही है। शेयर बाजारों (Share Market)  को यह जानकारी दी गई है।

सरकार निजी क्षेत्र के ऋणदाता से अपनी पूरी हिस्सेदारी निकाल लेगी

केंद्र सरकार के तहत स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) की एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। इस बिक्री के साथ की सरकार निजी क्षेत्र के ऋणदाता से अपनी पूरी हिस्सेदारी निकाल लेगी।

शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद

SUUTI  के पास सितंबर, 2022 तक एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले 4,65,34,903 शेयर थे। सरकार को मौजूदा बाजार भाव पर शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

Axis Bank  के शेयर बुधवार को बीएसई पर पिछले बंद के मुकाबले 0.17 प्रतिशत बढ़कर 874.35 रुपए पर बंद हुए। सरकार ने पिछले साल मई में  SUUTI के जरिये एक्सिस बैंक Axis Bank  में अपनी 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 4,000 करोड़ रुपए में बेची थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker