बिजनेस

ICICI Bank ने ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कर्ज पर ब्याज दर 0.15 फीसदी बढ़ाई

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ICICI Bank ने ग्राहकों (Customers) को बड़ा झटका दिया है।

बैंक ने सोमवार को अलग-अलग विभिन्न अवधि के कोष की सीमांत लागत आधारित उधार दरों में (MCLR) 0.15 फीसदी बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक से कर्ज लेना और महंगा हो जाएगा।

ICICI Bank के मुताबिक एक अगस्त से संशोधित ब्याज दरों के तहत एक दिन की अवधि की ब्याज दर 7.65 फीसदी होगी।

एक साल की अवधि के लिए MCLR 0.15 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी हो गई है। बैंक के नये ग्राहकों के लिए MCLR की नई दरें एक अगस्त से लागू होगी जबकि मौजूदा कर्जदारों (Borrowers) के लिए ये 5 अगस्त से लागू होगी।

कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी का इजाफा किया

दरअसल, खुदरा लोन के लिहाज से एक साल के MCLR को अहम माना जाता है, क्योंकि आवास लोन (Housing Loan) जैसे बैंक के दीर्घकालीन कर्ज इसी से संबद्ध होते हैं।

बैंक की Website पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के इस हफ्ते नीतिगत दर में बढ़ोतरी की संभावना के बीच यह बढ़ोतरी सभी अवधि के कर्ज के लिए की गई है।

इससे पहले आवास लोन देने वाली HDFC Ltd ने ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाई थी जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. ने आवास ऋण और MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker