झारखंड

JAC ने जारी किया रिजल्ट, 9वीं बोर्ड में भी कोडरमा जिला अव्वल, 99.452 प्रतिशत…

कोडरमा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने नौवीं बोर्ड का रिजल्ट (9th Board Result) जारी कर दिया है।

रिजल्ट जारी होते ही एक बार फिर कोडरमा जिला में प्रोजेक्ट रेल व प्रोजेक्ट इंपैक्ट (Project Rail and Project Impact) का असर दिखा है।

कोडरमा जिले ने 9वीं के रिजल्ट में पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

दसवीं, बारहवीं और आठवीं बोर्ड के नौवीं बोर्ड में भी कोडरमा जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। नौवीं बोर्ड (9th Board) में कोडरमा जिला 99.542 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है।

उपायुक्त आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने कहा कि सरकारी विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का हमेशा प्रयास रहा है और इसके लिए प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट (Project Rail and Project Impact) की शुरुआत कर बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता रहा है और बच्चों की तैयारी को लेकर मॉनिटरिंग की गई। जिसके परिणाम स्वरूप कोडरमा जिले ने 9वीं के रिजल्ट में पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

12525 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें 12405 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

उल्लेखनीय है कि 8th Board में कुल 15510 बच्चे में से 15186 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से कुल 14920 बच्चे पास हुए। कोडरमा जिला 98.25 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है।

वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में कुल 12525 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें 12405 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में कोडरमा जिला पूरे झारखंड में 99.041 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान पर रहा था और वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Exam) 2023 के विज्ञान संकाय में 1728 उत्तीर्ण हुए। विज्ञान में 97.020 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर पूरे झारखंड राज्य में कोडरमा जिला का प्रथम स्थान पर रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker