करियरझारखंड

JAC UPDATE : मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल से कर सकेंगे Download

रांची: JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा (Matric and Intermediate Exam) की तिथि जारी कर दी है। जैक के नोटिफिकेशन के अनुसार 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा पहली पाली और इंटर की दूसरी पाली में होगी।

वहीं मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल व इंटर की परीक्षा (Inter Exam) पांच अप्रैल को समाप्त होगी। इस बार इंटर साइंस की परीक्षा 29 मार्च को खत्म होगी।

JAC UPDATE : मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल से कर सकेंगे Download - JAC UPDATE: You will be able to download the matriculation exam admit card from tomorrow

मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से कर सकेंगे डाउनलोड

मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, इंटर की परीक्षार्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वे अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) 30 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।

JAC UPDATE : मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल से कर सकेंगे Download - JAC UPDATE: You will be able to download the matriculation exam admit card from tomorrow

7 फरवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा

बता दें कि इस बार ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका (OMR sheet and answer sheet) दोनों पर परीक्षा ली जायेगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी।

प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन कर दिये जायेंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे।

JAC UPDATE : मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल से कर सकेंगे Download - JAC UPDATE: You will be able to download the matriculation exam admit card from tomorrow

मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध

गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र सेट (Model Question Paper Set) जैक ने पहले ही जारी कर दिया है। मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

JAC UPDATE : मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल से कर सकेंगे Download - JAC UPDATE: You will be able to download the matriculation exam admit card from tomorrow

इसके अनुसार, ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी। उत्तर पुस्तिका (Answer book) पर ली जाने वाली परीक्षा में 1, 2, 3 व 5 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker