झारखंड

झारखंड : यहां कॉलेज के बाथरूम में फटा बम

जमशेदपुर: गुरुवार की दोपहर ग्रेजुएट कॉलेज में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब कॉलेज के नये भवन स्थित बाथरूम में बम विस्फोट हो गया। बाथरूम में किसी ने सुतली बम फेंककर विस्फोट कर दिया था।

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बाथरूम जाकर जांच की, तो वहां दो सुतली बम मिले।

जांच के बाद पुलिस ने कहा कि बाथरूम में दो सुतली बम मिले, जो फूटे नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, यह किसी की शरारत है।

किसी शरारती तत्व ने तीन बम को साथ में बांधकर बाथरूम में फेंका था, लेकिन उनमें से एक ही बम विस्फोट हुआ, जबकि बाकी दो बम विस्फोट नहीं हुए।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से शरारत करने वाले छात्रों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

पुलिस घटना को शरारत मान रही

इधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने बताया कि घटना की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की छानबीन करने का आदेश दिया है। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी को भी मामले से अवगत कराया है। कारण यह कॉलेज महिला कॉलेज है।

इस कारण यहां केवल छात्रओं का सेंटर दिया जाए ताकि किसी भी बाहरी छात्र का प्रवेश वर्जित हो सके। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। विस्फोट से शौचालय को आंशिक नुकसान हुआ।

मालूम हो कि ग्रेजुएट कॉलेज चार माह पहले ही साकची रवींद्र भवन की ओर शिफ्ट हुआ है। चार माह पहले साकची में शिफ्ट हुआ है। परीक्षा संबंधी कार्य डा. अनिता चौधरी देख रही हैं। पुलिस घटना को शरारत मान रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker