झारखंडभारत

झारखंड : कांग्रेस विधायकों को हाइकोर्ट ने चार दिन की CID हिरासत में भेजा, बेल देने से इंकार

रांची/कोलकाता: झारखंड के तीनों कांग्रेसी विधायकों (Three Congress MLAs) को कलकत्ता हाइकोर्ट ने बुधवार को जमानत देने से इंकार कर दिया।

हावड़ा जिला कोर्ट ने तीनों विधायकों समेत कुल पांच लोगों को चार दिन की CID हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

तीनों विधायकों की जमानत याचिका (Bail application) पर बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थकर घोष की एकल पीठ में सुनवाई हुई।

इधर तीनों कांग्रेसी विधायकों को जिला अदालत ने फिर CID  हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पांच लोगों को नकद 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया

बुधवार को CID ने तीन विधायक सहित पांच आरोपियों को हावड़ा जिला अदालत (Court) में पेश किया गया, जहां CJM ने पांचों आरोपियों को चार दिनों की CID हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

30 जुलाई को हावड़ा जिले के पांचला में हावड़ा पुलिस ने इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी सहित पांच लोगों को नकद 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker