झारखंड

इस वित्तीय वर्ष में लगभग 8000 करोड़ की बिजली खरीदेगा JBVNL, पहले से…

उपभोक्ताओं और व्यवसाय की जरूरत को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8050.81 करोड़ की बिजली की खरीदारी करेगा।

Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited: उपभोक्ताओं और व्यवसाय की जरूरत को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8050.81 करोड़ की बिजली की खरीदारी करेगा।

बता दें कि इससे पहले 2023-24 में निगम ने 7905 करोड़ की बिजली (Electricity ) खरीदी थी। इस हिसाब से बिजली खरीद में 145.81 करोड़ रुपये की वृद्धि हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष में कुल 3350.39 MW बिजली खरीदी जाएगी।

कहां से खरीदी जाएगी कितनी बिजली

निगम NTPC के विभिन्न पावर प्लांटों से 953.92 MW की बिजली खरीदेगा. NHPC से 55.76 MW और पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन से 154.87 MW बिजली खरीदेगा।

DVC से 600 MW, टीवीएनएल से 420, आधुनिक से 189 MW, सोलर 476, विंड एनर्जी से 300 MW, इनलैंड पावर से 63 MW और सिकिदिरी हाइडल से रोजाना 130 MW बिजली की खरीदी जाएगी।

कहां से कितनी बिजली, कितना खर्च

एनटीपीसी

प्लांट का नाम- MW खर्च ( करोड़ में)

फरक्का वन और टू 119.35 474.37

फरक्का थ्री 59.71 194.79

कहलगांव वन 18.34 71.042

तालचेर 66.68 190.57

कहलगांव टू 10.21 37.36

बाढ़ वन 84.72 152.72

बाढ़ टू 18.97 82.63

कोरबा 50.00 132.19

दारीपल्ली वन 151.43 384.24

नॉर्थ कर्णपुरा 177.46 496.70

नॉर्थ कर्णपुरा न्यू 150.00 156.85

कांटी 16.10 68.53

नबीनगर 33.96 123.53

एनएचपीसी

रंगीत 7.42 18.24

तीस्ता 48.34 87.67

पीटीसी

चुक्का 27.99 41.68

ताला 116.89 73.92

कुरिचू 0.55 0.20

मांगडेटू 9.44 32.73

डीवीसी

केटीपीएस 600 1888.099

टीटीपीएस 420 778.35

आधुनिक 189 454.13

सोलर

सेकी वन 450 217.19

सेकी टू 10 10.81

स्टेट आइपीपी 16 37.50

विंड एनर्जी

पीटीसी 200 194.59

सेकी 100 71.97

इंलैंड पावर 63 226.29

सिकिदिरी 130 30.57

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker