क्राइमझारखंड

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जाई जा रही 5 लड़कियों को रेल पुलिस ने किया बरामद

तस्कर को हर लड़की पर मिलता था 10 हजार का मुनाफा

रामगढ़: झारखंड से लड़कियों की तस्करी अक्सर होती रहती है। लड़कियों को महानगरों में काम दिलाने के नाम पर बहला फुसलाया जाता है और फिर उन्हें मोटी रकम में बेंच दिया जाता है।

रामगढ़ में रेल पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही पांच लड़कियों को बरामद किया है।

साथ ही एक तस्कर सोमरा मुंडा को भी गिरफ्तार किया है। निरीक्षक प्रभारी रिसबू, पोस्ट बरकाकाना एम रमेश ने मंगलवार को बताया कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन 02583 से पांच नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 में कुछ बच्चियों को काम कराने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा है।

इस सूचना के बाद उन्होंने अपने पदाधिकारी के साथ मिलकर रेस्क्यू टीम गठित की। उन्होंने गाड़ी में पूछताछ अभियान चलाया।

इस दौरान बरकाकाना में उपनिरीक्षक निरंजन कुमार के साथ महिला उपनिरीक्षक स्मृतिरेखा दत्ता तथा महिला व पुरुष स्टाफ के साथ भी अभियान की शुरुआत की गई।

झारखंड के इस बड़े अस्पताल में बीमार युवती से दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, अदालत ने की यह कार्रवाई

बरकाकाना के पीएफ नंबर 3 पर कोच संख्या एस-7 के बर्थ नंबर 1,4, 9 एवं 12 पर यात्रा कर रही बच्चियों से पूछताछ की गई।

उनमें गुमला जिला के कामदारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबा बड़का टोली निवासी 14 वर्षीय आईलो तोपनो, 16 वर्षीय रीझन तोपनो, 18 वर्षीय निशू तोपनो, 18 वर्षीय मोनिका तोपनो से पूछताछ की। इसके बाद उन लोगों ने बताया कि उन लोगों को दिल्ली काम करने के लिए ले जाया जा रहा है।

वह जिन लोगों के साथ जा रही हैं, वह कोच संख्या एस-6 में बर्थ नंबर 25 एवं 28 पर बैठे हैं।

इसके बाद पदाधिकारियों ने उन दोनों बर्थ पर बैठे 19 वर्षीय मंजू होरो और 40 वर्षीय सोमरा मुंडा से पूछताछ की।

एम रमेश ने बताया कि मंजू होरो खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा थाना क्षेत्र के गारी गिरजा टोली की निवासी है। सोमरा मुंडा रांची जिला अंतर्गत लापुंग थाना क्षेत्र के बोकरंदा गांव का निवासी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker