झारखंड

कोडरमा नाव हादसा : अबतक 6 शव निकाले गए, 2 की तलाश जारी

कोडरमा: कोडरमा और गिरिडीह (Koderma and Giridih) जिले की सीमा पर स्थित पंचखेरो डैम (Panchkhero Dam) में रविवार को हुए नाव हादसे (Boat Accident) में डूबे 8 लोगों में 6 लोगों के शव सोमवार को निकाले गए।

शेष 2 की तलाश अब भी जारी है। घटनास्थल पर 12 सदस्यीय NDRF की टीम डैम में डूबे लोगों की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के लोग रविवार को पंचखेरो डैम (Panchkhero Dam) में घूमने आए थे। नाव से सैर कर रहे थे।

इस दौरान नाव पलटने से सभी लोग डूबने लगे। एक शख्स प्रदीप सिंह तैरकर सुरक्षित बाहर निकला।

नाव डूबने के बाद घूमने आए नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए। नाविक रोहित कुमार भी बाहर निकलने के बाद फरार हो गया।

डूबने वालों में शामिल लोग

शिवम सिंह (17), पलक कुमारी (14) दोनों के पिता प्रदीप सिंह, सीताराम यादव (40) और उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16), हर्षल कुमार (8), बऊवा (5) तथा राहुल कुमार (16) और अमित (14) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं।

अभी भी कोडरमा और गिरिडीह (Koderma and Giridih) जिले के अधिकारी मौके पर कैम्प किये हुए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker