झारखंड

झारखंड : मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, पूरे विधि-विधान के साथ प्रेमी संग रचाई शादी

गोड्डा: जिले की मुस्कान खातून (Muskan Khatoon) नामक एक युवती ने अपनी इच्छा से सनातन धर्म को अपनाते हुए अपने प्रेमी (Lover) के साथ शादी रचाई है।

उसका गोड्डा (Godda) निवासी रामकुमार के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था और अब उसने हिंदू (Hindu) रीति-रिवाज के अनुसार खुशी-खुशी शादी (Marriage) कर ली है।

किसी तरह की कोई भ्रांति न फैले इसके लिए उसने यह भी बताया कि उसने बिना किसी के दबाव के यह निर्णय लिया है।

दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रही हैं। यह विवाह लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

muslim girl muskan

लड़के वालों ने दोनों किया स्वीकार

बताया जा रहा है कि लड़के के परिजनों ने दोनों को स्वीकार कर लिया है।

इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राम कुमार और मुस्कान के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मुस्कान गोड्डा (Godda) में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

इसी दौरान राम कुमार से उसकी दोस्ती हो गई। बाद में दोनों ने शादी (Marriage) का फैसला किया।

लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे। दोनों पिछले माह 17 अक्टूबर को शादी के लिए गोड्डा कोर्ट (Godda Court) पहुंचे।

कोर्ट में शादी करने की बात लड़की के परिजनों को पता चल गयी। गुस्साये परिजनों ने कोर्ट परिसर में ही लडकी के साथ मारपीट की, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

घटना के बाद युवती को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने बताया कि उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है।

बाद में पुलिस दोनों को भागलपुर (Bhagalpur) जिले के पीरपैंती लेकर गई और सनातन धर्म से विवाह संपन्न कराया। हालांकि मुस्कान ने बताया कि मामा और मौसा उसे जान से मरने की धमकी दे रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker