Bokaro Police Caught five Henchmen of Prince Khan: बुधवार को बोकारो पुलिस ने एक माह पहले दो ज्वेलरी दुकानों पर हुई Firing मामले में शामिल प्रिंस खान (Prince Khan) के पांच गुर्गों को बेरमो व धनबाद थाना (Dhanbad Police station) क्षेत्र की विभिन्न जगहों से दबोच लिया।
पकड़े गए गुर्गों में धनबाद का बिट्टू सोनार, गोलू कुमार सिंह, पटना का छोटू कुमार सिंह, धनबाद का अरविंद सोनार, धनबाद का ऋतुराज कुमार शामिल हैं।
बता दें कि पांचों आरोपियों ने जिले में एक महीने के भीतर दो गोलीकांड को अंजाम दिया था।
यह जानकारी कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कोयलांचल DIG सुरेंद्र कुमार झा ने दी। मौके पर एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश, बेरमो SDPO बीएन सिंह, रांची एटीएस के डीएसपी नितिन खंडेलवाल, बोकारो साइबर सेल के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित टीम के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
17 मई और 12 जून को की थी फायरिंग
बताया गया कि सबसे पहले प्रिंस खान के गुर्गों ने 17 मई को फुसरो बाजार के मोती अलंकार नामक ज्वेलरी दुकान पर गोली चलाई थी। उसके बाद 12 जून को ज्ञान ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की थी।
इसके अलावा मेजर के नाम से व्हाट्सएप कॉल और वर्चुअल कॉल के माध्यम से धमकी थी। बाद में धमकी भरा मैसेज व वॉइस रिकॉर्डिंग भेजकर गोली मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी।
SIT व ATS टीम ने की छापामारी
दोनों गोलीकांड में बोकारो पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। DIG सुरेंद्र कुमार झा की निगरानी में बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने एक SIT व ATS टीम का गठन किया।
इसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त छापेमारी कर धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिला के कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से प्रिंस खान के नाम से जान मारने की धमकी देकर रंगदारी की उगाही करने व गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले वाले सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने दोनों गोलीकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। फिलहाल पुलिस की टीम कई अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है।
ये सामान हुए बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पिस्तौल, एक मैगजीन सहित, दो गोली 7.65 KF अंकित, गोली कांड में प्रयुक्त TVS Rider के काला रंग का मोटरसाइकिल, घटना के समय पहना हुआ दो हेलमेट, छह मोबाइल फोन, नगदी 25,910 रुपया, घटना के दौरान इस्तेमाल किये गये शर्ट बरामद किया गया है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी और जवान
छापामारी दल में चार टीमों के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। इसमें बेरमो SDPO वशिष्ठ नारायण सिंह, DSP ATS रांची नितिन खण्डेलवाल, पुनि बेरमो अंचल नवल किशोर सिंह, पुनि सह थाना प्रभारी बेरमो अशोक कुमार, पुनि साईबर सेल बोकारो नवीन कुमार सिंह, पुनि ATS राँची अनिल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी चन्द्रपुरा थाना (Chandrapura Police station) पुअनि अमन कुमार, ओपी प्रभारी बोकारो झरिया ओपी पुअनि श्रीनिवास कुमार, थाना प्रभारी दुग्धा थाना पुअनि मनीष कुमार, थाना प्रभारी नावाडीह थाना पुअनि रवि कुमार, ओपी प्रभारी गांधी नगर पुअनि पिन्दु महथा, प्रभारी जरीडीह थाना पुअनि अमित कुमार राय, प्रभारी गोमिया थाना पुअनि नित्यानंद भोक्ता, पुअनि विक्रांत कुमार, पुअनि अरूण कुमार, पुअनि सचिन रौशन, पुअनि विवेक कुमार पाण्डेय, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि विकास कुमार विश्वकर्मा, तकनीकी शाखा दल, थाना मुंशी तारकेश्वर प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।