रांची में भारत बंद का असर, मेन रोड और अपर बाजार की दुकान रही बंद

राजधानी रांची में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह से सबकुछ सामान्य चल रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही भीम आर्मी, भाकपा, माले, JMM, RJD, आदिवासी छात्र संघ,झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के Banner तले बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और दुकान बंद करवाई और सड़क भी जाम किया।

Digital Desk

Effect of Bharat Bandh in Ranchi: राजधानी रांची में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह से सबकुछ सामान्य चल रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही भीम आर्मी, भाकपा, माले, JMM, RJD, आदिवासी छात्र संघ,झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के Banner तले बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और दुकान बंद करवाई और सड़क भी जाम किया।

हरमू सहित कुछ जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को अपने कार्यस्थल पर जाने में परेशानी हुई। अन्य दिनों की तुलना में Public Transport का परिचालन कम रहा।

कांटाटोली स्थित Khadgarha Bus Stand से मिली जानकारी के अनुसार लंबी दूरी के वाहन दिन में नहीं चले। सरकारी सहित निजी स्कूल बंद रहे। राजधानी रांची की बात करें तो सामान्य दिन की तुलना में बुधवार को वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों से थोड़ा कम हुआ।

कोकर से लेकर लालपुर तक दुकान खुले रहे। डिस्टलरी पुल के सब्जी बाजार और मछली एवं मुर्गा दुकान खुली रही। अन्य दिनों से ज्यादा भीड़ देखा गया जबकि कांटा टोली क्षेत्र में बंद का असर देखा गया। आटो, ई-रिक्शा, बस सेवा, प्रतिष्ठान, दुकानें सब बंद रहीं और सड़के सुनसान रहीं।

कांटाटोली स्थित रविदास मोहल्ला के लोगों ने सड़कों पर उतरकर भारत बंद का समर्थन किया और जमकर नारेबाजी की। रांची के अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Square) सहित मेन रोड और अपर बाजार की दुकान में बंद रही। बंद समर्थक अल्बर्ट का चौक पर भी प्रदर्शन कर रहे थे।

किशोर गंज चौक में भी इक्का-दुक्का दुकान छोड़कर सभी दुकानें बंद दिखीं। बंद समर्थक बाइक से घूम-घूम कर भी दुकान बंद करते देखे गए। जैसे ही बाइक समर्थक आगे बढ़ते थे, दुकानदार दुकान खोल देते थे।

बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे। खासकर Albert का चौक पर DSP प्रकाश सोए, कोतवाली थाना प्रभारी, लोअर बाजार थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई थी। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया बंद के दौरान शहर में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।